मूलभूत रूप से जब film को boycott करने की मांग उठे तो उसके पीछे कुछ नकारात्मक विचार या कुछ विवाद होता है। पर ऐसी घटना कम बनती है जिसके पीछे boycott करने का विचार अलग हो। अजय देवगन की film 'BHUJ: The Pride Of India' OTT पर रिलीज के कारण फेन्स नाराज हुवे है। वो चाहते है कि 14 अगस्त को रिलीज होने वाली देशप्रेम और कच्छ कि महिलाओं द्वारा किया गया साहस को दर्शाती film OTT की जगह थियेटर में रिलीज हो।
Fens को इस बात पर नाराजगी जताते हुवे 'boycott bhuj' ट्रेंड ट्विटर पर चला रहे है। ये ट्रेंड देखते ही देखते 7 वे नम्बर पर ट्विटर पर ट्रेंड होने लगा। चाहको का कहना है कि ये film हमारी पीढ़ी को बहुत कुछ सीखा सकती है और प्रेरणादायक साबित हो सकती है इसलिए इस film को OTT की जगह थिऐटर में रिलीज की जाए।अगर OTT पर रिलीज हुवी तो हम boycott करेंगे।
0 टिप्पणियां