झुंझुनू (सौरभ टेलर)।
आज हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा गिडानिया ब्लांक अध्यक्ष सुमेर सिंह महला,झुंझुनूं ब्लाक अध्यक्ष अजमत अली के नेतृत्व मे सितसर से निकाली गई।
सितसर मे हरिसिंह बुडानिया,जगदीश बुडानिया, महेन्द्र, धर्मपाल,नाथाराम, करणीराम, मनीराम काजला, जासुराम बुडानिया,श्योपाल सहित ग्रामीणों ने यात्रा का स्वागत किया।
सितसर से यात्रा आबुसर पहुंची यात्रा का आबुसर मे जयलाल, जगमाल, रामचंद्र, देवकरण, धन्नाराम चाहर, बनवारीलाल मेघवाल,लक्ष्मीनारायण, पुर्व सरपंच रणवीर, सत्यप्रकाश बुडानिया ने जयकारों के साथ फुल माला पहनाकर स्वागत किया।
यात्रा निरन्तर पैदल यात्रा से दुर्जनपुरा पहुंची जहां पर खेमचंद, नरेश झाझडियां,जगदीश मीणा, गीरधारी मीणा यात्रा के साथ जुड़े।
सितसर से आबुसर, दुर्जनपुरा से हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा अणगासर ग्राम पहुंची जहां पर नुक्कड सभा का आयोजन किया गया।
नुक्कड सभा को संबोधित करते हुए ब्लांक अध्यक्ष सुमेर सिंह महला ने बताया की कांग्रेस पार्टी ने देश कौ आजाद करवाने के साथ-साथ देश मे आईआईएम, आईआईटी, एम्स, बन्दरगाह, स्कूल, सड़क जैसी मुलभुत सुविधाएं बनाने का काम किया।
परिवहन मंत्री ओला द्वारा विधानसभा मे सड़को की स्वीकृती लाने पर ग्रामीणों खुशी जताई गई एंव बृजेंद्र सिंह ओला जिन्दाबाद के नारे लगायें।
नुक्कड सभा में रोहिताश कुमार सरपंच, रामेश्वर, सरदार सिंह, सुमेर पंच, शिशराम पंच, राधेश्याम, रामकरण, विजेंद्र भाकर, अमर सिंह धाकड़,कैप्टन कर्ण सिंह, अमित पायल सहित पंचायत के बुजुर्ग, युवा, महिलाए काफी संख्या मे मौजूद रहें।
0 Comments