वसुंधरा राजे के जन्मदिन की तैयारियां जोरों पर


सौरभ टेलर।

विश्व प्रसिद्ध सिद्धपीठ सालासर धाम मे आगामी 4 मार्च को आयोजित विशाल आमसभा को लेकर जनसंपर्क अभियान की तैयारियां जोरों से चल रही है । वसुंधरा राजे समर्थक मंच के प्रदेश अध्यक्ष एडवोकेट विजय भारद्वाज के निर्देश पर सालासर से लौटकर वसुंधरा राजे समर्थक मंच के प्रमुख महामंत्री महेश बसावतिया ने बताया कि सभी निष्ठावान कार्यकर्ताओं भारतीय जनता पार्टी के नेताओं विशेषकर महिलाओं के रहने खाने की व्यवस्था की तैयारियों का जायजा पूर्व मंत्री यूनुस खान ने सभा स्थल का दौरा किया । 

इस भव्य आयोजन को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं को जन्मदिन ऐतिहासिक बनाने कि आह्वान किया । उन्होंने दावा किया कि जनसभा मे वसुंधरा राजे व भाजपा के एक लाख लोग अपनी उपस्थिति देगे । उल्लेखनीय है कि रतनगढ़ चूरू नागौर के भाजपा नेता व कार्यकर्ता इस आयोजन को सफल बनाने में दिन रात एक किए हुए है । 

उधर जूलियासर स्थित प्रसिद्ध अंजनी माता मंदिर के पास अंजना हाउस में वसुंधरा राजे समर्थक मंच के प्रदेश प्रमुख महामंत्री बसावतिया ने वशुन्धारा राजे समर्थक मचं के कार्यकर्ताओं की आवश्यक मीटिंग लेकर इस जन्म महोत्सव को विशाल एवं भव्य बनाने का कार्यकर्ताओं से आह्वान किया । 

इस अवसर पर प्रधान भंवर सिंह शेखावत ,श्रीराम शेखावत, मोहन राव उपाध्याय मेड़ता सिटी, सरपंच इमरान खान शोभासर, श्री अंजनी माता के श्री महंत ऋषि राज पारीक, कमल पारीख ,मोहन वडोदरा श्री बूंटीराम जन कल्याण संस्थान के सचिव धीरेंद्र चौधरी ,सर्व ब्राह्मण विप्र सेना के राष्ट्रीय संयोजक ओम शर्मा सहित बड़ी संख्या में वसुंधरा राजे के समर्थक उपस्थित थे ।

Post a Comment

0 Comments