वार्ड नं 28 झुंझुंनू की सफाई व्यवस्था पड़ी ठप्प सफाई कर्मचारी बिना सफाई के उठाते भुगतान, गंदगी से भरे नाले

झुंझुंनू  (सौरभ टेलर) । झुंझुंनू जिले के इमाम नगर रोड़ नंबर 2-3 के बीच बाकरा मोड़ पर नालियां गंदगी से भरी हुई पड़ी है एवं वार्डवासियों को अनेक सी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है 


एवं वार्ड में मच्छरों से होने वाली गभीरं बीमारियों का खतरा मंडरा रहा है। वार्ड के लोगो मे भी वार्ड पार्षद को लेकर रोष व्याप्त है। वार्ड के लोगो का आरोप है कि नगर परिषद के सफाई कर्मचारी समय पर अपना वेतन बिना सफाई किये उठा रहे वही आमजन को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

Post a Comment

0 Comments