झुंझुनू (सौरभ टेलर) । वसुंधरा राजे समर्थक मंच के प्रदेश अध्यक्ष एडवोकेट विजय भारद्वाज के निर्देशानुसार आज झुंझुनूं स्थित मंच के कार्यालय में जिला स्तर के पदाधिकारियों की बैठक आहुत की गई । इसमें वसुंधरा राजे समर्थक मंच के प्रदेश प्रमुख महामंत्री महेश बसावतिया, मंच के झुंझुनूं जिला अध्यक्ष नरेंद्र शर्मा व युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष संदीप सोनी ने आगामी 4 मार्च को प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की यात्रा को लेकर चर्चा की गई ।
बैठक के बाद वसुंधरा राजे समर्थक मंच के प्रदेश प्रमुख महामंत्री महेश बसावतिया ने बताया कि शेखावाटी की वीर प्रसूता धरा पर वसुंधरा राजे का ऐतिहासिक स्वागत किया जाएगा । विदित हो राजे अपना जन्मदिन 4 मार्च को सिद्धपीठ सालासर धाम में मनायेगी । राजे सालासर में एक विशाल जनसभा को भी संबोधित करेंगी । इसको लेकर जिले से हजारों समर्थक सालासर पहुंचेंगे ।
उन्होंने आगे कहा कि जिस तरह से गहलोत,सरकार किसान खाद, बीज, व समय पर बिजली न मिलने से दुखी हैं व महिलाओं पर रोजाना अत्याचार से त्रस्त प्रदेश की जनता राजे के कार्यकाल को याद कर रही है । वसुंधरा राजे द्वारा शुरू की गई जन कल्याणकारी योजनाओं को प्रदेश की जनता भुला नहीं पाई है जिस तरह से गहलोत सरकार केन्द्र की मोदी सरकार की योजनाओं के लागू करने मे रोड़े अटका रही है
इसको देखते हुए राज्य में डबल इंजन सरकार की आवश्यकता है । मोदीजी राज्य के विकास के नये आयाम स्थापित करने के लिए कृत संकल्पित है । आज की इस तैयारी बैठक में वसुंधरा राजे समर्थक मंच के कार्यकर्ताओं में नीरज शर्मा, रीटा शर्मा, योगिता वर्मा,राहुल शर्मा, महेश शर्मा, दीपक सैनी , साक्षी कुमावत, प्रियंका सैनी, चेतना कुमावत, पिंकी कुमावत, वैशाली आदि उपस्थित थे।
0 Comments