माली सैनी समाज जनचेतना महारैली, कल मोतीलाल स्टेडियम झुंझुनू में आयोजित श्रंखला में गांव कायस्थपुरा के शिव मंदिर मैं समाज के सम्मानित बुजुर्गों ,युवा साथियों,व माता बहनों की उपस्थिति में सैनी समाज जन चेतना रैली में ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचने के लिए ग्राम सभा का आयोजन किया गया इस दौरान
महारैली संयोजक महेंद्र शास्त्री, मुरारी लाल, डा कमल सैनी, संतोष सैनी , हितेश , लीलाधर वह कई अन्य गणमान्य लोग इस अवसर पर जयकरण , द्वारिका प्रसाद , एंकर कुमार रविंद, विनोद , शेर सिंह जी सैनी , सुरेश मुन्ना , सुशील ,
राजेंद्र प्रसाद, विलास, हरि नेताजी, इंदिरा जी ग्रामीण मंडल अध्यक्ष भाजपा, सांवरमल जी, लीलाधर जी, सुल्तानदास , दौलत, व अन्य ग्रामीण जन उपस्थित थे साथ ही साथ शपथ ली कि कल हम ज्यादा से ज्यादा संख्या में रैली स्थल पर पहुंचकर अपनी उपस्थिति को दर्ज कराएंगे
0 Comments