इस सनातनी संस्कृति व धर्म के मूल्यों से ओतप्रोत आयोजन के आयोजक श्री विश्वकर्मा मंदिर कारुणंडिया रोड,है कथा का समय दोपहर 2 बजे से सांय 5 बजे तक आज से 10 अप्रेल तक है । इस धार्मिक आयोजन के मुख्य आकर्षण रोजाना झांकियों का प्रदर्शन होगा ।
आज इस धार्मिक आयोजन के मुख्य यजमान दिनेश व उनकी धर्मपत्नी श्रीमती किरण देवी थे,व पूजा मे ऐडवोकेट,अशोक पाटोदा,व ज्योति पाटोदा,थे, आयोजन में श्री विश्वकर्मा मंदिर समिति के अध्यक्ष प्रभु दयाल , निवास काला, नथमल, ओमप्रकाश, रतन, रमेश , सुंदर मल बगड़िया, नवल-किशोर , विनोद, हरिकिशन, परमेश्वर,महेश , रविकांत, दिनेश, धर्मेन्द्र, निखिल कुमावत,रघुनाथ जी पौदार व मातृशक्ति कांता देवी शर्मा भावना शर्मा अनीता वह सैकड़ों महिलाओं ने 251 कलस यात्रा मे सहयोग रहा की गरिमामय उपस्थिति रही ।
0 Comments