ढूकिया के सौजन्य से हुआ रक्तदान शिविर।

सौरभ टेलर  

झुंझुनू (तूफान ब्यूरो)।राजस्थान विधानसभा के प्रतिपक्ष नेता राजेन्द्र सिंह राठौड़ के जन्म दिवस के उपलक्ष पर श्री भगवानदास खेतान हॉस्पीटल में रक्तदान शिविर का आयोजन भाजपा जिला उपाध्यक्ष प्यारेलाल ढूकिया के सौजन्य से विशाल स्वैच्छिक रक्तदान शिविर लगाया गया, जिसमें युवाओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। सांसद नरेन्द्र कुमार खीचड़, जिला अध्यक्ष पवन मावंडिया, प्रतिपक्ष नेता राजेन्द्र सिंह राठौड़ की पत्नी चाँद कवंर, जिला प्रवक्ता कमलकान्त शर्मा, राष्ट्रीय परिषद सदस्य विशम्भर पूनियां, जिला उपाध्यक्ष सुशीला सिगड़ा, राजेन्द्र भाम्बू, अशोक सिंह बड़ागांव, अंगद देव सिंह ने रक्तदान शिविर में पहँचकर रक्तवीरों का हौसला बढ़ाया। 

सांसद नरेन्द्र कुमार खीचड़ ने बताया कि रक्तदान करना हमारा सामाजिक दायित्व है। हमारे रक्तदान से जिन्दगी को बचाया जा सकता है, इसी भावना से रक्तदान करना चाहिए। ढूकिया ने बताया कि नियमित रुप से रक्तदान करने से आयरन की अतिरिक्त मात्रा नियंत्रित हो जाती है, जो दिल की सेहत के लिए अच्छी होती है। जिला अध्यक्ष पवन मावंडिया ने रक्तदान को महादान बताया एवं रक्तदान कर आप इंसानियत की मिसाल भी पेश कर सकते हैं। चाँद कंवर ने कहा कि रक्तदान करने से किसी प्रकार की कोई शारीरिक कमजोरी नहीं आती बल्कि रक्तदाता का मानसिक विकास होता है। 


http://toofanexpressnews.com/रक्तदान शिविर में रक्तवीरों को प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर नरेन्द्र सिंह शेखावत, देशराज राहड़, मनीष अग्रवाल, सत्यदेव दडि़या, बीरबल सिंह सिलाइच, दलिप सिंह वाहिदपुरा, पीयूष ढूकिया, अजित सिंह राव, सुनिल जालिमपुरा, राजेश पूनियां, मुकेश शर्मा, रोहिताश कालेर, मधुर ढूकिया, अनिल कुल्हरी, जगमेन्द्र धायल, मोहन लाल शर्मा, ताराचन्द्र धोटड़, अनुपम शर्मा, पिंकेश, संजय जांगिड़, बजरंग सिंह ख्याली, राधेश्याम सैनी, चन्द्रपाल सिंह शेखावत, महिपाल सिंह शेखावत, नरेन्द्र सिगड़ा, जगदीश सिंह शेखावत, राजेश बाबल, विजेन्द्र खीचड़, संदीप सिंह राठौड़, रणवीर सिंह शेखावत एवं भारी संख्या में रक्तवीरों ने अपना रक्तदान किया। डॉ. नवनीत मील, चन्द्रमोहन अग्रवाल, सरिता कुमारी, सोनू पचार, नेकीराम, नवीन कुमार, अनुपम आदि चिकित्साकर्मीयांे के साथ सभी का ढूकिया द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

Post a Comment

0 Comments