दलित, आदिवासी, मुस्लिम एवं गरीबों पर हो रहे अन्याय- अत्याचार के खिलाफ पैदल मार्च - चारावास

तूफान ब्यूरो (सौरभ टेलर)।बहुजन समाज पार्टी द्वारा दिनांक 20 अप्रैल 2023 ( गुरुवार ) को जयपुर में शहीद स्मारक से राजभवन तक शांतिपूर्वक पैदल मार्च निकाला जाएगा। आज पार्टी कार्यालय झुंझुनू में कार्यक्रम का पम्पलेट जारी कर कार्यकर्ताओं से जयपुर पहुंचने की अपील की गई। 


http://toofanexpressnews.com/इस अवसर पर प्रदेश सचिव सज्जन लाल चूड़ी, जोन प्रभारी बलवीर सिंह काला, जिला अध्यक्ष सुभाष चंद मारिगसर, जिला उपाध्यक्ष महेंद्र सिंह चारावास, जिला अध्यक्ष महिला मोर्चा सविता शर्मा, जिला महासचिव संजय शास्त्री, झुंझुनू विधानसभा अध्यक्ष अशोक मंडार, विधानसभा प्रभारी सुभाष चन्द्र नयासर,मण्डावा विधानसभा अध्यक्ष ताराचंद कटारिया, सूरजगढ़ विधानसभा अध्यक्ष कमलेश काकोडा, नवलगढ़ विधानसभा प्रभारी नोरंग लाल सैनी, संदीप शर्मा, मनोज कुमार बोयल, ख्यालीराम रांगेरा आदि मौजूद रहे। 

Post a Comment

0 Comments